English county side Yorkshire finds itself in the centre of a raging issue with its former players and employees backing cricketer Azeem Rafiq's claims of institutional racism at the club, including reference to India's Cheteshwar Pujara with a generic name.
भारतीय टेस्ट टीम के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी इंग्लैंड में नस्लवाद का सामना करना पड़ा है। तमाम क्रिकेटरों ने इस तरह के आरोप लगाए हैं, जो सही भी पाए गए हैं। इस बार सामने आया है कि चेतेश्वर पुजारा को इंग्लिश काउंटी क्रिकेट के दौरान नस्लवाद का सामना करना पड़ा था। काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर क्लब के लिए खेलते हुए उनको नस्लवाद का सामना करना पड़ा था।
#CheteshwarPujara #Yorkshire #Racism